कर्ज में डूबे युवक ने 5 लाख की रंगदारी नहीं मिलने पर चौथी कक्षा के मासूम की गला घोंटकर की हत्या, 36 घंटे में मासूम को नहीं बचा सकी पुलिस, चौकी से चंद कदम की दूरी पर वारदात।
सुल्तानपुर में कर्ज में डूबे युवक ने कर्ज से उभरने के लिए 11 साल के मासूम का अपहरण कर लिया। 5 लाख रंगदारी नहीं मिलने पर 36 घंटे बाद अपहरणकर्ता ने गला घोंटकर मासूम की हत्या कर दी। बुधवार की भोर में हुई वारदात के बाद कई थाने की फोर्स पहुंच गई है। आरोपी को परिवार के समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस चौकी से चंद कदम पर हुई वारदात से मोहल्ले वासियों में आक्रोश है। पीड़ित घर वाले आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपहरणकर्ता ने 11 साल के मासूम ओसामा उर्फ साहिल पुत्र मो शकील की गला घोंटकर हत्या कर दी। नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात के बाद सनसनीखेज स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामला शहर के गांधीनगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। हत्यारोपी कर्ज में डूबा था, कर्ज से उबरने के लिए वह ₹500000 की रंगदारी मांग रहा था। मृतक बच्चे का पिता अत्यधिक निर्धन है और छोटा-मोटा काम करके आजीविका चला रहा है। हत्या करने वाला आसिफ उर्फ सोनू पुत्र बब्बू निवासी गांधीनगर थाना कोतवाली नगर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे परिवार को पड़कर पूछताछ कर रही है। मृतक और हत्यारोपी के घर आमने-सामने होने की वजह से पीड़ित परिजनों को संदेह भी नहीं हुआ।