Type Here to Get Search Results !

स्पोर्ट्स वीक का सांसद ने किया उद्घाटन

 बीडी ग्लोबल एकेडमी में सांसद रामप्रसाद चौधरी ने किया स्पोर्ट वीक का उद्घाटन

स्पोर्ट वीक के उद्घाटन पर बोले सांसद, कहा अंग्रेजी के साथ साथ अन्य विषयों में भी छात्राओं को बनायें निपुण
बीडी ग्लोबल स्कूल में स्पोर्ट वीक का उद्घाटन, प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार हैं खेल प्रतिभायें


 

कलवारी रोड पर अक्सड़ा बेइली में स्थित बी.डी. ग्लोबल एकेडमी में शुक्रवार को मुख्य अतिथि सांसद रामप्रसाद चौधरी ने दीप जलाकर स्पोर्ट वीक का उद्घाटन किया। उन्होने मशाल जलाकर एकेडमी के कैप्टेन को सौंपा, जो अन्य प्रतिभागियों के हाथों खेल के मैदान का भ्रमण कर पुनः उनके हाथों में सौंपा गया। सांसद ने कहा ग्रामीण इलाके में इतनी अच्छी सुविधायें और पठन पाठन का माहौल कोई दृढ़ इच्छाशक्ति वाला ही दे सकता है।

उन्होने छात्र छात्राओं का उत्साह बढाते हुये कहा कि खेल के क्षेत्र में भी देश प्रदेश में कामयाबी का परचम फहराया जा सकता है। उन्होने अध्यापक अध्यापिकाओं का आवाह्न करते हुये कहा इंग्लिश मीडियम शिक्षा देने के साथ ही बच्चों को इतिहास, भूगोल, विज्ञान व गणित में भी निपुण बनायें। उन्होने एकेडमी के प्रबंधक व उनकी कमेटी तथा छात्र छात्राओं को आयोजन की शुभकामनायें दिया। इससे पहले एकेडमी के डायरेक्टर इंजी. श्यामलाल चौधरी ने उनको माला पहनाकर व अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंजी. विक्रम चौधरी, अमित चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, सुरेश चौधरी, प्रेमशंकर लाल, नईम खान, प्रशान्त कुमार चौधरी, बबलू सिंह, गुड्डू चौधरी, अद्या प्रसाद चौधरी, प्रधानाचार्य डा. अतु त्रिपाठी, शादाब अहमद, जगराम यादव तथा अर्चना पाण्डेय का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad