Type Here to Get Search Results !

रोजगार सेवकों ने संघर्ष की बनाई रणनीति

 ग्राम रोजगार सेवक संघ के सम्मेलन में उठे जमीनी मुद्देः एकजुटता पर जोर

अधिकारों के लिये जारी है रचनात्मक संघर्ष-कुलदीप द्विवेदी



 उ०प्र० ग्राम रोजगार सेवक संघ जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव के संयोजन में शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन को प्रदेश संरक्षक अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप द्विवेदी,  प्रदेश प्रभारी आकाश त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों को पूरा कराने के लिये प्रदेश नेतृत्व सक्रिय है। एकजुटता से लक्ष्य प्राप्त होंगे।
सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी केपदाधिकारी एवं समस्त विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्ष , ब्लाक ईकाई के पदाधिकारी और समस्त जागरूक ग्राम रोजगार सेवकोें ने जमीनी मुद्दे उठाये ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि  खण्ड विकास अधिकारी बस्ती सदर योगेन्द्रराम त्रिपाठी ने  सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद कहा कि ग्राम रोजगार सेवक  विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
सम्मेलन में प्रदेश संरक्षक  अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप द्विवेदी, प्रदेश प्रभारी  आकाश त्रिपाठी  का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। वक्ताओें ने रणनीति बनाकर संघर्ष कर हर समस्या का समाधान कराने का वादा किया।
बस्ती के जिलाध्यक्ष  श्यामकरन यादव प्रदेश पदाधिकारियोें का स्वागत करते हुये ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।  उन्होने प्रदेश नेतृत्व से समाधान की अपेक्षा किया। प्रदेश प्रभारी आकाश त्रिपाठी ने समस्या का पूर्ण रूप से समाधान कराने के लिए संघर्ष का रास्ता बताया और समाधान कराने का वादा किया।प्रदेश संरक्षक  अखिलेश यादव ने कानूनी तौर से संघर्ष कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
 संचालन अमित किशोर यादव  ने किया । सम्मेलन में संगठन के जिला मंत्री राजेश कुमार यादव, मण्डल अध्यक्ष  इन्द्रजीत शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर यादव, तकनीकी सहायक राजेश मिश्रा, बाबूराम यादव, अवनीश चौधरी, अशोक चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, मंजू देवी, सुनीता, आरती देवी, दीपा, रीना चौधरी, नीलम, शैलेन्द्री मिश्रा, ऋतुाराज चौधरी, शीवेन्द्र चौधरी, सुरेश चन्द्र चौधरी, रोहित कुमार मनोज मिश्रा, चन्द्रशेखर, कमलेश चौधरी, कैशो यादव सहित अनेक रोजगार सेवक और विभिन्न संगठनों के लोग  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad