पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का बड़ा बयान
मैनपुरी की प्रस्तावित जनसभा में नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जनता करती रही इंतजार। कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने सभा को किया संबोधित।
बता दे मैनपुरी में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसमें वह करहल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के समर्थन में वोट की अपील करते। भाजपाइयों द्वारा जनसभा एवं उनके स्वागत के लिए भरपूर तैयारी की गई थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके कारण वह मैनपुरी नहीं पहुंच पाए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे, इसके बाद कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जनसभा को संबोधित किया।
विजिबिलिटी नहीं थी, वह एयरपोर्ट से संबोधित कर रहे थे। आपने सुना होगा एयरपोर्ट से बैठकर संबोधन दे रहे थे। चीफ मिनिस्टर को भी कहीं जाना था दोनों एयरपोर्ट पर साथ-साथ थे वह भी नहीं निकाल पाए। संबोधन में उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर बैठा हूं।
सपा की रैली में भीड़ होने पर बोले
समाजवादी पार्टी की रैली रेला जो कुछ था, वह कहीं जिले के हो लेकिन हमारे जब मुख्यमंत्री की रैली थी जिसमें तिल रखने को जगह नहीं थी, खड़े होने को जगह नहीं थी। सारे मंडल को इकट्ठा करने के बावजूद विधानसभा के लोग उसमें 25 परसेंट नहीं होंगे, उसके बावजूद भी रोड शो मुख्यमंत्री के मुकाबले फ्लॉप शो हुआ।