किसानों ने सोसाइटी का ताला तोड़कर डीएपी खाद लूटने का किया प्रयास
महोबा में किसानों को खाद न मिलने के कारण किसान उग्र होने लगे है और किसानों ने सोसाइटी का ताला तोड़कर डीएपी खाद लूटने का प्रयास किया । सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर किसानों को समझाया और लाइन लगा कर खाद वितरण करने को कहा तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ ।
महोबा जिले के किसान खाद के इंतजार में फसल बोने को बैठा है लेकिन किसानों को समय से खाद न मिल पाने के कारण अब किसान उग्र होने लगा है और आज किसानो ने पूरब साधन सहकारी समिति महोबा में जबरन सोसाइटी का ताला तोड़कर खाद ले जाने का प्रयास किया और जमकर हंगामा किया । किसानों द्वारा ताला तोड़ने जाने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचकर किसानों को समझा गया और पुलिस की देख रेख में लाइन लगाकर किसानों को खाद वितरण शुरू कराया गया । किसानों का कहना कि खेत वर्वाद हो रहे है उन्हें खाद नही मिल रहा है हप्तों से खाद के लिए चक्कर काट रहे है आखिर क्या करे ।
दरअसल हर सोसाइटी को 300 बोरिया खाद दी गई है जबकि हजारों की तादाद में किसान सोसाइटी में खाद के लिए लाइन लगाए बैठा है अब कितने किसानो को खाद मिल पाएगी । शायद यही बजह है कि किसान अब उग्र होने लगा है सिर्फ एक सोसायटी नही बल्कि जिले की कई जगह ऐसे मामले आ रहे है किसी मारपीट तो कही रोड जाम । क्योकि इस समय किसान डीएपी खाद के लिए जूझ रहा है । पूरब सहकारी समिति के सचिव लक्ष्मी ने बताया कि आज हम घर पर थे तभी सुबह किसानों ने उनकी सोसायटी का ताला तोड़कर खाद की बोरिया बाहर ले गए अब कितनी बोरियो कम हो गई यह तो गिनने के बाद ही पता चल पाएगा । इस मामले में हमने अपने विभागीय अधिकारियों को अबगत करा दिया गया है ।