पुरानी बस्ती द्वारा 24 घंटे के अंदर बिल माफ करने के नाम पर बलात्कार करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती उ0नि0 महेश सिंह व वरि0उ0नि0 एखलाक़ अहमद द्वारा दिनांक 10.11.2024 को समय 15.30 बजे हरदिया चौराहा से आगे पटेल चौक रोड़ भारत आई केयर बोर्ड के पास से मु0अ0सं0 215/2024 धारा 376(2)N, 506 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से संबंधित वांछित अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी जाँजोखोर थाना कंकड़खेरा जिला मेरठ उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।