Type Here to Get Search Results !

सपा ने उपचुनाव में झोंकी ताकत,संपर्क किया तेज



    मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में अल्पसंख्यक सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित ग्राम शुक्रताल व ग्राम तेवड़ा, किशन पुर, नंगला बुज़ुर्ग, आदि गाँवों में जनसभाओं का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और संचालन अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी ने किया।

मुख्य अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 शकील नदवी थे। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए श्री नदवी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संरक्षण में युवाओं किसानों मजदूरों व महिलाओं सहित सर्व समाज को कोई भी लाभदायक योजना का लाभ नहीं दे सकी है। इसके विपरीत जनता का ध्यान उनके मूल मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा भाई को भाई से लड़ाने व समाज में नफरत पैदा करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। समाजवादी पार्टी हमेशा से इस नफरत के खिलाफ है। 

    उन्होंने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी मतों से वोट देकर भाजपा की नफरत का जवाब देने का आह्वान किया। उपचुनाव में सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट देकर इस लड़ाई को नायक के रूप में लड़ रहे श्री अखिलेश यादव को मजबूती देनी होगी।

सभाओं में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नज़र मोहम्मद, सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव शाहआलम, नदीम बुखारी, हारून अजीज़, ताहिर सैफी, ताहिर अब्बासी, नासिर खान, हाजी गुफरान, हारून खान, विधानसभा अध्यक्ष शेहरान, मुफ़्ती ज़ुल्फुकार, डॉक्टर हनीफ, मोहसिन भोजाहेड़ी, हाजी मूसा, सुलेमान प्रधान, कामिल प्रधान, अलीशेर अंसारी, मोहम्मद अनस व साजिद तेवडा, राशिद मलिक, साजिद हसन, इमलाक प्रधान, हुसैन राणा, शमशेर मलिक, असद पाशा, विधायक मनोज पारस, स्वामी ओमवेश, सलमान त्यागी, सलीम मलिक, इमरान खान ककरौली, शकील जड़ोदा, जानू प्रधान नंगला बुज़ुर्ग आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।          

     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad