इटावा में हमसफ़र ट्रैन की चपेट में आने से रील बना रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इटावा में थाना इकदिल इलाके के हिरणपुर गांव के रहने वाले दो युवक रंजीत और अनुज गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर रील बनाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब हमसफ़र ट्रैन की चपेट में आने से दोनो युवको की दर्दनाक मौत हो गई है मृतक युवको की पहचाना परिजनों ने चप्पल से की जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी का कहना है कि दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना इकदिल रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा मिली थी जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है। हमसफ़र ट्रैन के ड्राइवर द्वारा बताया गया कि यह दोनो रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे जिसके चलते चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।