भाजपा नेता बोले हिंदू धर्म से ही जीवित रहेगा हिंदुस्तान, 1 लाख 21 हजार दीप जलाकर सनातन की रक्षा का आवाहन।
भाजपा नेता डॉ वेद प्रकाश सिंह ने हिंदू धर्म से ही हिंदुस्तान के जीवित रहने का दावा किया है। देव दीपावली की देर शाम 1 लाख 21 हजार 111 दीप प्रज्वलन के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम को सनातन धर्म की दिशा और दशा को तय करने वाले बताया। इस अवसर पर रामलीला मंचन स्थल के लिए 45 लाख रुपए की सौगात भवन लोकार्पण के रूप में दी गई।
सुल्तानपुर के अखंड नगर विकासखंड अंतर्गत बेलवाई शिव धाम पर 1 लाख 21 हजार 111 दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलान महाविद्यालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भैया और स्थानीय एसडीएम उत्तम तिवारी शामिल हुए। इस मौके पर 45 लाख रुपए से निर्मित रामलीला भवन एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम स्थल भवन का लोकार्पण किया गया। कादीपुर एसडीएम उत्तम तिवारी ने फीता काटकर और बटन दबाकर भवन का शुभारंभ किया। वैदिक मित्रों के साथ भुवनेश्वर महादेव सरोवर जगमग हो उठा। इस अवसर पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में पटाखे फोड़े गए और आदि गंगा की वृहद आरती उतारी गई। सैकडे की संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आदि पीपल वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलन कर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर भजन कीर्तन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने आए सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक लाख 21 हजार 101 दीप प्रज्वलन के साथ मैं आह्वान करना चाहता हूं कि अपने सनातन धर्म को बचाना हमारा नैतिक और धर्म के नाते कर्तव्य है। आज परम सौभाग्य का दिन है।। आज इस कार्यक्रम के जरिए सनातन धर्म की दिशा व दशा सुधारने का प्रयास किया गया है। जब सनातन रहेगा, तभी हमारा हिंदू धर्म रहेगा और जब हमारा धर्म रहेगा । राम कथा स्थल एवं रामलीला मंचन भवन का उद्घाटन किया जाएगा । यह रामलीला मंच भवन के रूप में भी जाना जाएगा। कलान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की तरफ से 45 लाख रुपए के निजी मद से इसका निर्माण कराया गया है।