बस्ती के चंद्र नगर मथौली में अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, प्रशासन रहा एलर्ट
छठ का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वृहस्पतिवार को शाम लगभग 5 बजे डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा और भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को बनकटी क्षेत्र की सैकड़ों व्रती महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र के तालाबों व पोखरों पर एकत्र होकर अर्घ्य दिया तथा छठ पूजा पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र व बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल मथौली जलाशय पर पहुंच कर आरती में शामिल हुए।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता इं. अरविंद पाल ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मथौली स्थित पोखरे पर छठ पर्व मनाया गया । जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छठ माता के आरती का भी आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।घाट पर व्रती महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रबंध किए गए
थे।