Type Here to Get Search Results !

गौसेवा आयोग के सदस्य ने दिया बड़ा बयान

गाय पर सरकार दोषी नहीं है दूध पीकर गाय को छोड़ने वाले दोषी


गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने संभल में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि किसान के खूंटे पर गाय बंधे गाय पर सरकार दोषी नहीं है दूध दुह कर गाय छोड़ने वाले दोषी हैं गौशाला सिर्फ दूध पर नहीं चलेंगी गाय के गोबर और गौमूत्र से प्राप्त धन से गौशालाएं अपने पैरों पर खड़ी होंगी.संभल। जिले के 68 तीर्थ और 19 कूपों की चौबीस कोसीय परिक्रमा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हजारों श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल होंगे। प्रशासन की ओर व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया जाना है। परिक्रमा मार्ग भी दुरुस्त किया जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इस कार्यक्रम की प्रथम पूजा पाठ में शामिल होने के लिए पहुंचे दीपक गोयल।

 संभल में गौशालाओं के निरीक्षण को पहुंचे गौसेवा आयोग के सदस्य ने कहा कि प्रदेश की सभी गौशालाओं में गौ संवर्धन और और संरक्षण को आयोग कटिबद्ध है।

विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है सबसे ज्यादा गोसेवा संघ परिवार के लोग कर रहे हैं।

अब इतना गौवंश सड़कों पर नहीं घूम रहा है फिलहाल गौशालाओं में पचास पर्सेंट कैमरे लगे हैं जल्द ही सभी गौशालाओं में लगाए जाएंगे।

महाकुंभ में मुस्लिमों की दुकानें न लगने के सवाल पर कहा कि दुकानें लगी रही हैं बंद भी हो रही हैं विपक्ष को सिर्फ मुद्दा चाहिए।

वहीं अल्पसंख्यकों को उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाई भी गौसेवा कर रहे हैं।

उपचुनाव और थूक यूरिन जिहाद से स्वंय को अलग करते हुए उन्होंने कहा कि वे गौसेवा कर रहे राजनैतिक क्षेत्र में लोग राजनीति कर रहे हैं।

वीओ- गौसेवा आयोग के पुनर्गठन के बाद पहली बार संभल पहुंचे गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष दीपक गोयल ने कई गौशालाओं का निरीक्षण किया इस दौरान भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने कहा है कि गाय किसान के खूंटे पर बंधे लोग गाय को गोद लें सबसे ज्यादा गौसेवा संघ परिवार के लोग करते हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया।

कहा कि हर किसान के खूंटे पर गाय बंधे एक गाय पर डेढ़ हजार रुपए सरकार दे रही है।

गाय पर सरकार दोषी नहीं है दूध पीकर गाय को छोड़ने वाले दोषी हैं।

गौशालाओं के संचालन को जल्द ही गौमित्र बनाने का गौसेवा आयोग के सदस्य ने भरोसा दिया।

गौशालाओं के संबंध में कहा कि सिर्फ दूध से गौशाला नहीं चलेगी।

गाय के गोबर और गौमूत्र से प्राप्त धन से उन्होंने गौशालाओं के आत्मनिर्भर होने का भरोसा  जताया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad