हरदोई पुलिस चौकी परिसर के बाथरूम में रंगरलियां मनाते वीडिओ वायरल
एक युवक व महिला का है रंगरेलियां मनाते हुए वीडिओ
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर पुलिस चौकी का मामला
ASP नृपेंद्र कुमार ने कहाकि प्रकरण में कराई जा रही है जांच,जांचोपरांत होगी कार्यवाई।
हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी राघोपुर के बाथरूम में एक महिला के साथ युवक द्वारा रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस चौकी के बाथरूम में इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वीडियो कब का है फिलहाल यह पता नहीं चल सका है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी के बाथरूम में एक महिला के साथ युवक का रंगरेलियां मनाते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ है तो हड़कंप मच गया।पुलिस चौकी राघोपुर के बाथरूम में एक महिला के साथ एक युवक अश्लीलता करने का मामला सामने आया है।और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।वीडियो वायरल होने की घटना के बाद पुलिस को भनक लगी है जिसके बाद इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया की वीडियो वायरल होने की जानकारी आई है,प्रकरण की जांच कराई जा रही है वीडिओ कब का है यह साफ नही है जांच में जो भी तथ्य आएंगे कार्यवाई की जाएगी।