यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से नगीना सांसद चंद्रशेखर ने मुलाकात की। गुरुवार को करीब 1 घंटे तक मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बात की। कहा- आजम खान जेल के फांसी घर में बंद है। बकरी चोरी जैसे छोटे-छोटे मामलों में 10 साल की बड़ी सजा दी गई। यूपी में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। संविधान को कुचला जा रहा है।
उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा- सीएम योगी ने उपचुनाव को साख बना लिया था। कल जैसा चुनाव हुआ, वैसा चुनाव कभी नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था कि अगर उपचुनाव में वह जरा भी लूज पड़े तो केंद्र मैं बैठी सरकार शायद उन्हें न छोड़ें। इसलिए पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। चंद्रशेखर ने कहा- जनता ने लोकतंत्र की लूटती हुई अस्मिता को अपनी आंखों से देखा है। उपचुनाव में इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर निकालकर जनता पर तान दी। यह कोई चीन का बॉर्डर नहीं था कि इंस्पेक्टर को रिवॉल्वर निकालकर जनता को डराना पड़े। राजनीति में वैचारिक विरोध हो सकते हैं, लेकिन जिस तरीके से राजनीतिक विरोधियों को सरकारी मशीनों का दुरुपयोग करके सत्ता ने हटाने का काम किया गया। इससे यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहेगा। इसका खामियाजा दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ेगा। योगी के बंटेंगे तो कंटेंगे बयान पर तंज कसते हुए चंद्रशेखर ने कहा- सीएम योगी ने जो बयान दिया वह काबिले तारीफ है। ऐसा इसलिए है। क्योंकि, 6743 पिछड़ी जातियां बंटी हुई थीं। इसलिए हम लोग रोटी रोटी को मोहताज हैं। हम सभी अभी आदिवासी और बहुजन समाज के लोग बंटे हुए थे, इसलिए उनके अधिकार छीने गए। अब समय आ गया है कि सभी एकजुट हो जाए क्योंकि, अगर बंटे रहेंगे तो प्रदेश से लेकर केंद्र तक हम लोग कटते रहेंगे।