आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया, विमान के पायलट और को-पायलट ने कूदकर अपनी जान बचा ली...
विमान में हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं, हादसे में गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया...
खेत में विमान गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई...
बताया जा रहा है कि ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी, ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया...
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी पहुंच गया है...
इस घटना को लेकर वायु सेना की ओर से सोशल मीडिया पर बयान आया है...
एयर फोर्स की तरफ से दिया गया मैसेज
A MiG-29 aircraft of the IAF crashed near Agra during a routine training sortie today, after encountering a system malfunction. The pilot manoeuvered the aircraft to ensure no damage to life or property on ground, before ejecting safely.
An enquiry has been ordered by the IAF, to ascertain the cause of the accident.