सपा नेता व आज़मगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान...
इटावा में सपा सांसद धर्मेद्र यादव केके कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। पक्का तालाब चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने यूपी में हो रहे उप चुनाव में जीत का बड़ा दावा किया। सपा के मुख्य सचेतक और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा के सीटों के उप चुनाव में सपा को ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल होगी।
समाजवादी पार्टी के नेता और आज़मगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा "हमारे उम्मीदवार ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतेंगे, क्योंकि उत्तर प्रदेश के लोगों का हमारे नेता अखिलेश जी पर विश्वास और आशा बढ़ती जा रही है।" लोकसभा नतीजे आपके सामने हैं, और मुझे विश्वास है कि हम इन उप-चुनावों में और भी बेहतर नतीजे हासिल करेंगे... लोकसभा नतीजे स्पष्ट हैं, और सभी सर्वेक्षण और मीडिया गतिविधियां अखिलेश यादव के समर्थन का संकेत देती हैं।