बाल दिवस पर बच्चों के लिए स्टाल व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आज दिनांक 14/11/2024 दिन गुरुवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के खाने के लिए शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समन्वयकों (कोर्डिनेटरों) ने स्टाल लगाया और प्लेवे से लेकर कक्षा-2 तक के बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । स्टाल में पश्चिमी खाद्य सामग्रियों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिजमें बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया ।
ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया । समस्त कार्यक्रम में प्रबंधक महोदय के साथ-साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अपर्णा सिंह जी ने अपनी सहभागिता दर्ज किया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । उन्होंने कहा कि बच्चें अत्यंत कोमल प्रवृत्ति के होते हैं, उन्हें एक शिक्षक निर्देशित करते सद्मार्ग पर ला सकता है।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक समिति के सदस्यों में रजनी एवं कुसुम शिक्षिकाओं ने प्रत्येक बच्चों के फैन्सी ड्रेस का सूक्ष्म अवलोकन तीन विन्दुओं पर करते हुए उचित अंक प्रदान किया । अंत में प्राप्ताकों की गणना करके विजेताओं का नाम घोषित किया । प्लेवे में श्रेयांश श्रीवास्तव ने प्रथम एवं कुशल राठौर ने द्वितीय स्थान प्राक्त किया । नर्सटी A, B, C, D में क्रमश: दर्शिनी, सान्वी पाण्डेय, सृष्टि ने प्रथम स्थान एवं अव्यांश, हर्षित तथा चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । L.K.G. A, B, C में क्रमराः अयांश द्विवेदी, अक्षिका सिंह, अभिज्ञान ने प्रथम स्थान एवं तनुष दिवेदी, अयांश श्रीवस्तव, शौर्य यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा U.K.G. A, B, C, D में क्रमश: अद्वित श्रीवास्तव, अदिका, यथार्थ, अक्षत ने प्रथम स्थान तथा अन्वी श्रीवास्तव, अपूर्वा, अखिल, अविका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा-1 A, B, C में क्रमशः सात्विक द्विवेदी, अनंत पाण्डेय, इशिका से प्रथम स्थान आर्यन त्रिपाठी, अर्णव प्रभाकर एवं अर्थव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा-2 A, B, C में क्रमश: विदिता, ऐश्वर्य, अद्विक ने प्रथम स्थान तथा अर्णव, सात्विक और नवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अपर्णा सिंह जी ने अपने सम्बोधन से किया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू के संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पिता सिंह, सन्ध्या तिवारी, पूजा जयसवाल, प्रीति अस्थाना ने विशेष योगदान दिया । इस अवसर पर तन्मय पाण्डेय, राजमणि वर्मा, यश उपाध्याय, शशांक शुक्ल, मगहफ़ूर अहमद, मधु सिंह, शशि, रुचि, डिम्पल आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।