उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सुबह सवेरा घने कोहरे के चलते एक स्कूल बस की गन्ने के लोडर से भीषण टक्कर हो गई।
जिसमें 6 स्कूली छात्राएं घायल हो गई जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
दरसअल घटना फुगाना थाना क्षेत्र के डूंगर गांव की है जहां आज सुबह शामली जनपद के भभीसा गाँव में स्थित गायत्री देवी उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय की एक स्कूली बस छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी इस दौरान घने कोहरे के चलते बस की गन्ने के लोडर से भीषण टक्कर हो गई ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तीन छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में स्वाति,खुशी,तन्नू,प्रियंका कुमारी,मीनाक्षी और प्रियंका रानी छात्राएं घायल हुई है। जिनमे से स्वाति,खुशी और तन्नू को गंभीर हालत के चलते मुज़फ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है
सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय का कहना है कि आज दिनांक 19.11.2024 की सुबह करीब साढे आठ बजे की घटना है थाना क्षेत्र फुगाना में एक स्कूल की बस गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगरोल कांधला जनपद शामली में पड़ता है यहां की बस फुगाना क्षेत्र के डूंगरपुर और सरनावली गांव के 12 बच्चीयों को लेकर स्कूल जा रही थी काफी कोहरा होने के कारण राजपुर छाजपुर मोड पर सामने से एक ट्रेलर आया जो गन्ना लादता है ट्रक में इसकी सीधी टक्कर हो गई और जिस पर वह आगे का लोहे का पोर्शन बस के अंदर घुस गया जिसमें तीन बच्चिया घायल हो गई बाकी बच्चिया सुरक्षित हैं तीन बच्चिया खुशी तनु स्वाति यह सरनावली गांव की रहने वाली हैं 9th स्टैंडर्ड की बच्चिया हैं इनको तत्काल सी एच सी बुढ़ाना भेजा गया है इसमें खुशी की स्थिति गंभीर है जिसको जिला मुजफ्फरनगर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है मौके पर फोर्स मौजूद हैं दोनों गाड़ियां कब्जे में ले ली गई हैं आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।