Type Here to Get Search Results !

एक साथ निकले जीजा साली,हो गयी बड़ी घटना

अवैध खनन कर मिट्टी के जा रहे ट्रेक्टर ने बाइक सवार जीजा और साली को रौंदा,जीजा की हुई दर्दनाक मौत,साली की हालात चिंताचनक




:एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के जिटौरा भान गांव के समीप दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रेक्टर ने बाइक सवार जीजा और साली को रौंद दिया।अपाचे बाइक सवार जीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं साली गम्भीर रूप से घायल हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर चालक मय ट्रेक्टर के मौके से फरार हो गया है।रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना की मौके पर पहुंची ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल किशोरी विजेता पुत्री शिवराम उम्र 16 वर्ष निवासी ग्रा कनऊ जनपद फर्रुखाबाद को घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल किशोरी को हालात चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।किशोरी की हालात बेहद गंभीर है ,सड़क हादसे में उसका एक पैर पूरी तरह से कट चुका है हैवी ब्लीडिंग हो रही है।सिर में भी गम्भीर चोट है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल परिजनों को सूचना दी है।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन दौड़े दौड़े अलीगंज स्थित अस्पताल पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक सवार अमित सिंह राधामोहन अपनी बाइक UP82AQ2617से अपनी साली को फर्रुखाबाद से बुलाकर ला रहा था अलीगंज की ओर से अपने गांव चमन नगरिया जा रहा था।तभी सरौठ गांव की तरफ से सामने से अवैध खनन कर मिट्टी ढोकर ला रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने आमने से टक्कर मार दी।भीषण टक्कर लगने के बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वहीं बाइक पर पीछे बैठी गम्भीर रूप से घायल हो गई।पुलिस ने घायल किशोरी को अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया है ।जहां से चिकित्सकों ने घायल किशोरी को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घर में मातम पसरा हुआ है।

जनपद एटा के अलीगंज क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले इन दिनों इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का कतई खौफ नहीं है।जिसकी एक वानगी अलीगंज क्षेत्र के जसरथपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां दिनदहाड़े हो रहे खनन की वजह से एक तीस वर्षीय युवक अमित सिंह की जान चली गई वहीं मृतक की साली अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।प्रशासन की सांठ गांठ से क्षेत्र में दिन रात खनन का कारोबार फल फूल रहा है।प्रशासन की नाक के नीचे से दिन रात सैकड़ों मिट्टी से भरे ट्रेक्टर गुजर रहे हैं ।जिसकी वजह से आये दिन सड़कें लहूलुहान हो रहीं है।बाबजूद इसके खनन माफिया दिन रात क्षेत्र में पांव पसार रहे हैं।

घटना के प्रत्यक्ष दर्शी करू निवासी नगला बहादुर ने बताया सामने से मिट्टी से भरा ट्रेक्टर ट्राली और ऑटो आ रहा था बीच में बाइक सवार फंस गए।मौके पर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है।वहीं बाइक पर पीछे बैठी लड़की घायल हुई है।प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि ट्रेक्टर मिट्टी भी भरा हुआ था।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad