अलीगढ़ रामपुर शाहपुर गांव में खैर विधानसभा की प्रत्याशी डॉ. चारु कैन जाटव के समर्थन में एक विशाल जनसभा ज़िलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में गांव के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद खान साहब की सदारत में आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील खान नदवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पीडीए में ए का मतलब आधी आबादी को सम्मान देने के लिए विधानसभा उपचुनाव में 9 में से 5 सीटें महिलाओं को दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को धोखा दिया है। ठेकेदार और अधिकारी मिलकर बजट लूट रहे हैं।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि डीजल, पेट्रोल के अलावा खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो गयी हैं। नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। खैर विधानसभा की प्रत्याशी डॉक्टर चारू कैन ने कहा कि समाजवादी और कांग्रेसी, आम आदमी पार्टी के भी भाई इस चुनाव में पूरी ताक़त से मुझे जिताने में लगे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज़फर आलम साहब एवं पूर्व विधायक वीरेश यादव ने भी संबोधित किया।
जनसभा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी साहब, जिला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां साहब, जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान, प्रदेश महासचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रोफेसर रिज़वान साहब, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक़ साहब आदि नेताओं ने डॉक्टर चारू कैन जाटव के चुनाव चिन्ह साइकिल वाले बटन को दबा कर भारी वोटो से जिताने की अपील की।
जनसभा में मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव मुसर्रफ महज़र साहब, प्रदेश सचिव इनामुल हक़ साहब, प्रदेश सचिव उस्मान अब्बास, ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शहज़ाद अल्वी साहब, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान साहब, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तसुव्वर जमाल साहब, युवा नेतागण सर्वश्री ख्वाजा जिबरान हसन साहब, वरिष्ठ नेता राहत अली साहब, पार्षद हफ़ीज़ अब्बासी अब्बासी साहब, वसीम राना साहब, इसरार सोलंकी, आमिर चौधरी साहब, मोहम्मद उस्मान खान साहब, जावेद चौहान साहब, मुराद बच्चन साहब, हाफिज उमैर साहब, दिनेश यादव, जगदीश धनगर, पार्षद उम्मेद अल्वी साहब, पार्षद आसिफ अल्वी साहब, मुजाहिद साहब, नसीर सैफ साहब, आशु सैफी साहब, सुहैल खान साहब, गांव के प्रधान चमन खान साहब, पूर्व प्रधान प्रत्याशी छोटे खान साहब, कमालू डीलर साहब, अब्दुल रऊफ साहब, कांग्रेस नेता परवेज़ खान साहब, कांग्रेस कांग्रेस नेता शाहिद खान साहब, मो.रईस गाज़ी साहब योगेश राजपूत, भूपेंद्र बघेल आदि नेताओं के साथ-साथ हज़ारों लोग मौजूद रहे। जनसभा का संचालन एम.ए. खान गाँधीजी ने किया।