राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
आज जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री रवीश कुमार ने विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "इस प्रकार के आयोजन छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। भविष्य में ये युवा हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" जिलाधिकारी ने अपने मुख्य अतिथि संबोधन में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल के पीछे शिक्षकों से कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बच्चों के साथ साझा करें जिससे यह बाल वैज्ञानिक भविष्य में वैज्ञानिक नवाचारों का नेतृत्व कर सके
विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "विज्ञान में रुचि और खोज की भावना बच्चों को एक नई दिशा प्रदान करती है। ये बच्चे आने वाले समय में वैज्ञानिक सोच के विकास में अपना योगदान देंगे।"
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जगदीश शुक्ला ने कहा, "इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।"
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनूप कुमार तिवारी ने भी बच्चों की प्रशंसा की और कहा, "विज्ञान के प्रति बच्चों की यह लगन हमारे समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हमें गर्व है कि हमारे जिले के छात्र विज्ञान के क्षेत्र में इतने सशक्त हैं।"
इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। मंच संचालन श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया और विज्ञान पर अपने संबोधन में उन्होंने विज्ञान और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। एआरपी राकेश कुमार पांडे तथा जयप्रकाश श्रीवास्तव ने क्विज परीक्षा का सफलतम आयोजन कराया
प्रतियोगिता के विजेता
मॉडल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा टैबलेट, स्टेशनरी किट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेताओं में शामिल हैं:
1. प्रथम स्थान: नवाज अहमद (विकासखंड कुदरहा) - वेस्ट मटेरियल से बिजली का मॉडल
2. द्वितीय स्थान: हिमांशु कनौजिया (विकासखंड परसरामपुर) - ग्रीन हाइड्रोजन मॉडल
3. तृतीय स्थान: पूनम (विकासखंड बहादुरपुर) - महिला सुरक्षा उपकरण मॉडल
4. चतुर्थ स्थान: आनंद यादव (विकासखंड बनकटी) - रोड सेफ्टी मॉडल
5. पांचवां स्थान: रीना चौधरी (विकासखंड साऊंघाट) - ओजोन परत मॉडल
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भी सफलतम छात्रों को विज्ञान किट, स्टेशनरी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। क्विज के विजेता निम्नलिखित हैं:
1. प्रथम स्थान: सदानंद (विकासखंड सरता हुआ)
2. द्वितीय स्थान: धनेश्वर मौर्य (विकासखंड कुदरहा)
3. तृतीय स्थान: जयकरण (विकासखंड कौर)
4. चतुर्थ स्थान: खुशी पाल (विकासखंड हरैया)
5. पांचवां स्थान: कोमल (विकासखंड बहादुरपुर)
आज के इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर विनोद त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अनिल कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी साऊँघाट धीरेंद्र त्रिपाठी व जयप्रकाश श्रीवास्तव एआरपी बहादुरपुर, राकेश कुमार पांडे मनोज श्रीवास्तव अजीत सिंह अनिल पांडे संतोष पांडे प्रदीप जायसवाल अंबिका पांडे जया सिंह श्वेता शाइस्ता अंजुम सिद्दीकी बबीता श्रीवास्तव शिखा श्रीवास्तव अविनाश शुक्ला अनिल पांडे संतोष पांडे राकेश मिश्रा विजय पांडे रजनीश यादव महादेव वर्मा श्याम बिहारी रजनीश यादव रवि कुमार वर्मा सुनील कुमार यादव शैलेंद्र कुमार रजनीश सिंह राजेश कुमार देवेंद्र कुमार घनश्याम प्रजापति ललन चंद्र त्रिपाठी धीरेंद्र प्रताप सिंह राममूर्ति चौधरी मनोज कुमार पाल रामबरन मुक्तेश्वर नाथ तिवारी सूर्यनारायण तिवारी अनूप कुमार द्विवेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
इस सफल आयोजन में छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देने के लिए सभी सम्माननीय अतिथियों ने प्रेरणादायक संदेश दिए।