Type Here to Get Search Results !

पूर्व विधायक के पत्र ने खोली विवाह की पोल

 पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया सामूहिक विवाह योजना में घटिया सामग्री  देने के उच्चस्तरीय जांच, कार्रवाई की मांग




 पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 26 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज के मैंदान में हुये 514 जोड़ों के विवाह में नव विवाहित जोड़ों को दिये जाने वाले घटिया उपहार की उच्च स्तरीय जांच और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

समाज कल्याण अधिकारी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियोें को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत  26 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती के परिसर में कुल 514 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया था। इसमें विवाहित जोड़ो को उपहार स्वरूप सामग्री में 2 नग साड़ी., ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट-शर्ट, दूल्हे की पगड़ी, गमछा, प्रेशर कुकर 5 लीटर, ट्राली बैग, बैनिटी किट, दीवाल घड़ी 01-01 नग, चांदी का विछिया 1 जोड़ी 10 ग्राम, पायल चांदी का 01 जोड़ी 30 ग्राम, स्टील डिनर सेट (08 किग्रा) 01 नग तथा 1 किग्रा. मिष्ठान वितरण किया गया है। मेरे संज्ञान में आया है कि जोड़ो को जो उपहार  सामग्री प्राप्त हुई है उसकी गुणवत्ता काफी खराब है। यहां तक कि कन्या को मिलने वाला पायल व बिछिया की चांदी की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहा है। ट्राली बैग, डिनर सेट व अन्य सामग्री की गुणवत्ता विहीन खरीद के लिए विभाग एवं आपूर्तिकर्ता ठेकेदारो की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है, जिससे  मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना की छवि धूमिल हो रही है तो वही सरकार की योजनाओं के प्रति आम जनता का विश्वास उठ रहा है।
पूर्व विधायक ने आग्रह किया है कि  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में विवाहिता जोड़ो को मिलने वाले सामग्री, जेवरो के गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराया जाय और जो भी इसमें दोषी पाये जाय उनपर कठोर कार्यवाही करें, जिससे भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति न हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad