Type Here to Get Search Results !

जीत के बाद क्या बोली नसीम सोलंकी, लगाया आरोप


 नसीम सोलंकी बोलीं 'पुलिस और प्रशासन की दखल न होती तो जीत और बड़ी होती'

कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं। नसीम सोलंकी ने कहा- सीसामऊ की जनता ने मेरे साथ इंसाफ किया है। सबसे पहले पति से मुलाकात करने जाऊंगी। कल रविवार है, मुलाकात नहीं हो सकती, लेकिन कल यहां से महाराजगंज जाऊंगी। उन्होंने कहा- पुलिस और प्रशासन की दखल न होती तो जीत और बड़ी होती। अभी 8-साढ़े आठ हजार वोटों से जीती हूं, वरना 28 हजार वोटों से जीतती।

इरफान सोलंकी को सजा हुई तो उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद उपचुनाव हुआ। पहली बार घर से बाहर निकलीं नसीम सोलंकी चुनावी कार्यक्रम में कई बार रो पड़ीं। लोगों का मानना है कि नसीम के आंसू ने वोटर्स को भावुक कर दिया।

भाजपा प्रत्याशी ने काउंटिंग खत्म होने से पहले हार स्वीकार की

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने काउंटिंग खत्म होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। भास्कर से बातचीत में उन्होंने हार की वजह भीतरघात बताया। कहा- हिंदू वोट अगर न बंटता तो हमारी जीत होती। बता दें कि शुरुआती रुझान से ही सपा यहां आगे चल रही। अभी जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है। सीसामऊ में 49.06% मतदान हुआ था, जो पिछले 12 साल में सबसे कम रहा।

सपा की जीत के बाद पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न देखने को मिला। इरफान सोलंकी जिंदाबाद, नसीम सोलंकी जिंदाबाद, जेल के ताले टूटेंगे इरफान भैया छूटेंगे... जैसे नारे लगे। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad