मथुरा में पत्नी ने कराई सुपारी देकर पति की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी हत्या की योजना
मथुरा-हाइवे पुलिस और हत्यारोपियों के बीच हुई मुठभेड़,बदमाशों ने पुलिस पर किए कई राउंड फायर,जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश अजय के पैर में गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस मुठभेड़ में 4 हत्यारोपी गिरफ्तार,घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सुपारी लेकर बदमाशों ने नगला मना में 22 नवंबर को की थी युवक की हत्या,बदमासों से 3 तमंचा, 7 कारतूस, 3 खोका कारतूस, 1 बाइक बरामद,थाना हाइवे क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई मुठभेड़।
मृतक उमेश की पत्नी सुमन ( छदम नाम) के अपने पति से सम्बन्ध खराब होने एंव पत्नी सुमन ( छदम नाम) के विवाहिता के बाद भी अन्य लोगों से सम्बन्ध होने के कारण उमेश व सुमन ( छदम नाम) में मारपीट, झगडा होता रहता था, जिससे क्षुब्ध होकर सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने प्रेमी पवन से मिलकर अपने पति उमेश की हत्या की योजना बनाकर एंव प्रेमी पवन द्वारा अपने अन्य साथियों अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह जनपद मथुरा हाल निवासी तारौली थाना छाता जनपद मथुरा व कुनाल पुत्र देशराज सिंह निवासी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल निवासी कृष्णा आर्चिड थाना हाईवे जनपद मथुरा को बुलाकर उमेश की हत्या की सुपारी दी गई, तथा हत्या से पूर्व सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने घर से चाँदी के जेबरात अभियुक्त अजय को दिये गयें, तथा अजय द्वारा चाँदी के जेबरात को 17000/- रूपये में बेचा गया तथा उमेश की मृत्यु के बाद पत्नी सुमन ( छदम नाम) द्वारा जायदाद बेचकर सुपारी के 8 लाख रूपये अजय व उसके साथियों को देना बताया, सुपारी के पश्चात उक्त क्रम में दोनों अभियुक्तगण द्वारा मृतक उमेश की हत्या के लिए उसके घर की रैकी की परन्तु सफल नही हो सकें।
18 नवंबर को मृतक की पत्नी सुमन ( छदम नाम) अपने मायके चली गयी तथा दिनांक 22 नवंबर को अपने भाई निशू के मोबाइल से लगातार अपने पति उमेश से लोकेशन लेती रही तथा अपने पति की लोकेशन की सूचना अपने प्रेमी पवन को देती रही, जिसके आधार पर बदमाशों अजय व कुनाल द्वारा पल्सर मोटर साईकिल से रात्रि 10.30 बजे मृतक उमेश के घर के आस पास लगे रहे, समय करीब 11.00 रात्रि में बदमाशों द्वारा मृतक के दरवाजे को खटखटाकर अपने खोखा से पान मसाला खरीदने की बात कही, जैसे ही मृतक उमेश खोखा की तरफ बढा तभी अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह जनपद मथुरा हाल निवासी तारौली थाना छाता जनपद मथुरा द्वारा मृतक उमेश की पीठ में गोली मार दी गई तथा दोनों ही बदमाश वहाँ से भाग गयें, घटना कारित करने के बाद बदमाश अजय द्वारा सुमन ( छदम नाम) के प्रेमी पवन को काम हो जाने की जानकारी दी थी।
वहीं पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद अपने पति की हत्या की सुपारी देने वाली सुमन और उसके प्रेमी पवन सहित सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों बादशाहों अजय और कुनाल को गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के दौरान बदमाश अजय की पर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।