उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित खतौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाहोद में रविवार को एक कलयुगी चाचा बिट्टू ने अपनी 6 साल की मौसम भतीजी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर खून के रिश्तों को तार-तार कर दिया।
आपको बता दे कि आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मासूम बच्ची घर में अकेली थी इस दौरान आरोपी चाचा मासूम को बहलाफुसला कर अपने घेर में ले गए था। जिसके बाद आरोपी चाचा मासूम के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देखकर मौके से फरार हो गया ।
जिसके बाद किसी तरह मासूम बच्ची ने घर पहुंच कर जब आप बीती अपने परिजनों को बताइए तो पीडीत परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग करी। जिसपर पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी चाचा बिट्टू के खिलाफ धारा 137(2),65(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस घटना के बारे में जहाँ अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया दिनांक 10 नवंबर 2024 को ग्राम दाहोद में एक युवक द्वारा एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कार्य की गई पीड़िता के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके पीड़िता को तत्काल आंतरिक प्रशिक्षण एवं मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया है एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
तो वही मासूम बच्ची के परिजन ने बताया कि धन सिंह निवासी दाहोद ने बताया कि बच्ची घर के पास में खेल रही थी मम्मी छोल पर गई हुई थी बच्ची को बहला फुसला कर ताऊ का लड़का नाम बिट्टू अपने घेर में बरामदे में ले गया उसके साथ दुष्कर्म किया। मैं खतौली था यह तो मुझे पता नहीं बच्ची ने बताया कि बिट्टू चाचा ने मेरे साथ बहुत गलत किया रोते हुए बताया बस बताने लायक वह बात नहीं है बहुत ज्यादा,बच्ची का चाचा बिट्टू लगता है मैं खतौली आया हुआ था बहु का मेरे पास फोन आया उसने बताया कि बिट्टू ने कुकर्म किया बच्ची ने बताया अभी भी बच्ची बहुत ज्यादा घबराई हुई है हम थाने में आए फिर वहां पर एप्लीकेशन लिखी गई रिपोर्ट बनी तब जाकर सरकारी अस्पताल है वह पकड़ लिया गया है बिट्टू पकड़ लिया इसको सजा मिले।