महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठी मइया से की कामना
अयोध्या में छठ पर्व के तीसरे दिन व्रति महिलाओं ने पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हुए कठोर नियमों का पालन किया। इस पर्व को देशभर में मनाया जाता है, लेकिन खासकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इसकी विशेष धूम देखने को मिलती है। नगर पंचायत कुमारगंज के वार्ड नं 03 स्थित वर्मा के ताल घाट पर छठ पूजा बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
छठ पूजा हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे महिलाएं संतान की लंबी उम्र, पति के स्वस्थ जीवन और घर-परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना के लिए करती हैं। इस पर्व का तीसरा दिन खास होता है, जब महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है। महिलाएं छठी मइया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, बच्चों की अच्छी सेहत और शिक्षा की कामना करती हैं। पूजा के दौरान छठी मइया के गीत गाए गए और श्रद्धा भाव से उनका पूजन किया गया
इस आयोजन में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। पूजा के दौरान लोगों को शांति से पूजा करने में मदद मिली इस शुभ अवसर पर ग्राम सभा के गोरखनाथ पांडेय, विजय कुमार उपाध्याय (अग्गू दादा) बाजार मालिक कुमारगंज, तेज बली पांडेय, परशुराम पांडेय, सदा नन्द पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय कृष्णा नन्द पाण्डेय, मनोज कुमार पांडेय, राम निहाल पांडेय अमरनाथ पांडेय पप्पू , हृदय बक्श पांडेय, सत्येंद्र कुमार पांडेय रिंकू,राम किंकर पांडेय विशाल शंकर शुक्ला, विमल कुमार पांडेय , संजय तिवारी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, राम भूल गोस्वामी, प्रदीप कुमार पांडेय, दिनेश कुमार पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, सीरी बैजनाथ पांडेय कोटेदार, आशीष कुमार पांडेय टिंकू, उमा पति पांडेय, रमाकांत पांडेय नन्हें लाल पांडेय, रामजी पाल सपा नेता राम तेज पाल सभासद जय चन्द बद्री शंकर विश्वकर्मा गुड्डू, उमा शंकर पाल विंध्या प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य स्थानीय नेता और समाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।