- बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
यूपी के संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने चोरी की 6 बाइक के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर संतकबीरनगर सहित आसपास के जिलों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिले की एसओजी टीम और धनघटा थाना पुलिस ने अभियुक्तों को क्षेत्र के कटार मिश्र गांव के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी अभियुक्त सात घटनाओं में शामिल थे। इसमें तीन धनघटा थाना क्षेत्र और दो सदर कोतवाली क्षेत्र की है जबकि दो घटनाएं बस्ती जिले से जुड़ी है। पुलिस इनके अपराधिक घटनाओं की जांच कर रही है । यह लोग रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे ।