झांसी में नर्सिंग की दिव्यांग छात्रा का अपहरण।
घर से कॉलेज निकली थी छात्रा, परिजनों को वॉट्सएप पर आया वीडियो।
मांगी 6 लाख की फिरौती।
पैसे नहीं दिए तो छात्रा को मारने की दी धमकी।
झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा।
झांसी में घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा अचानक लापता हो गई,और शाम तक परिजनों के व्हाट्सप्प पर एक कॉल आई। जिसमें छात्रा के किडनैप करने ओर फिरौती मांगने की बात परिजनों ने पुलिस को बताई। लेकिन पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र की घटना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने सूचना पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी।
बताया गया है कि टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नंदनी झांसी में जीएनएम नर्सिंग की छात्रा है।। ओर वह विगत दिवस घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन जब शाम तक घर नहीं आई।।तो परिजन उसकी खोज करने में जुट गएं। इस दौरान छात्रा के पिता के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आती है। जिसमे छात्रा को बंधक बनाए हुए एक वीडियो आया। ओर किडनैपर द्वारा 6 लाख की फिरौती मांगी गई। न देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई।। घटना की सूचना पीड़ित परिजन ने टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को दी। लेकिन टोडी फतेहपुर पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र की घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही घटना की सूचना पीड़ित परिजन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।ओर जांच पड़ताल में जुट गई। परिजनों ने अपनी बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है।।