झांसी में दिवाली के पटाखे से भड़की आग, मची अफरा तफरी
झांसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पहले गैंडा भवन के पास फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई, वही फर्नीचर की दुकान और गोदाम से आग की लपटें निकलता देख इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी मौके पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान और गोदाम में रखा लाखों रुपए कीमत का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पहले आग चाय नाश्ते की दुकान में लगी थी। इसके बाद आग देखते-देखते बगल में फर्नीचर की दुकान तक पहुंची और फिर आग ने फर्नीचर की पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। वहीं आग की लपटों को देखकर सी ओ मऊरानीपुर और एसडीएम गोपेश तिवारी मौके पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है कि आग कैसे लगी है।