कौशांबी में लापता हुई 4 नाबालिक लड़कियां सकुशल बरामद, घर से 21 हजार कैश लेकर जा रही थी मुंबई
कौशांबी जिले में लापता हुई 4 नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कस्बा का है। पुलिस के मुताबिक चारों नाबालिक लड़कियां गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से 21 हजार रुपए कैश लेकर चने का साग खाने के बहाने घर से निकली थी। देर शाम तक जब बच्चियों वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया। जब बच्चियों का कोई सुराग नही मिला तो परिजनों ने थाने में सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता बच्चियों की तलाश में जुट गई। सर्विलांस की मदद से जब पुलिस टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया तो अहम सुराग मिला। दरअसल, बच्ची जिस बस में सवार थी उसमें एक यात्री के मोबाइल से अपने गांव में किसी शख्स को फोन किया। जिसके बाद पुलिस लोकेशन ट्रेस कर उस शख्स के पास पहुंची। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बस को ट्रेस किया और ड्राइवर से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने आज कौशांबी-प्रयागराज सीमा से चारो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारों बच्चियों घर से 21 हजार कैश लेकर मुंबई जाने के लिए निकली थी। प्रयागराज से बस पकड़ कर कानपुर की ओर जा रही थी तभी बार्डर से इन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चियों से पूछताछ की गई है। इन्होंने बताया कि उनके साथ कोई घटना नही हुई और न ही उन्हें कोई बहला फुसला कर ले जा रहा था। एसपी ने नाबालिक बच्चियों के अभिभावक से अपील की है कि उनकी हर गतिविधियों पर निगरानी रखें ताकि ऐसी घटना से बचा जा सके।