एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत का हुआ खुलासा....
इटावा के परिवार ने आत्महत्या नहीं, सर्राफा कारोबारी ने खुद अपनी पत्नी सहित तीनो बच्चों को उतारा मौत के घाट।
सराफा कारोबारी में परिवार को नींद की गोली देने के बाद रस्सी से गला घोटकर की हत्या।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा।
आरोपी सराफा कारोबारी भी रेलवे ट्रैक पर करने जा रहा था आत्महत्या।
आत्महत्या से पहले ही पुलिस ने आरोपी कारोबारी मुकेश वर्मा को कर किया था गिरफ्तार।
पुलिस में आरोपी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का किया खुलासा।
कैमरे पर आरोपी कारोबारी बोला- पत्नी, फिर तीनों बच्चों को मारा,पछतावा नहीं।
मीडिया से बात करते आरोपी सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने कहा, करवाचौथ वाले दिन ही हम लोग मरने वाले थे लेकिन तब पत्नी ने रोक दिया था। पता नहीं लेकिन हम लोग बहुत परेशान रहते थे। 8-10 साल से बहुत दिक्कतें थी। तभी मरने की सोचा था। पत्नी कहती थी, साथ मरेंगे। तुम्हारे जाने के बाद हमारा ख्याल कौन रखेगा। बच्चे भी छोटे हैं, नौकरी करके खर्चा नहीं चला सकते। इसलिए मैंने पूरे परिवार को मारा फिर खुद मरने के लिए ट्रेन के आगे लेट गया।