देवबंद में हुए बम धमाकों के 25 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपी हिज्बल मुजाहिदीन के आतंकी नजीर वाणी 30 वर्ष बाद श्रीनगर से गिरफ्तार, देवबंद एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता।
एटीएस और देवबंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 30 वर्ष पूर्व देवबंद में हुए बम धमाकों के 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद श्रीनगर भाग गया था। जिसकी तलाश में देवबंद और एटीएस की टीमें लगातार लगी हुई थी। लेकिन वह 30 वर्ष से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसके बाद एटीएस और देवबंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खुफिया विभाग की सूचना पर श्रीनगर से देवबंद पुलिस पर बमों से हमला करने वाले नजीर वाणी को गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्ष बाद बम धमाकों के आरोपी की गिरफ्तारी यूपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, गौरतलब हो सन 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इस दौरान देवबंद में भी कई स्थानों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, हिंसा के दौरान देवबंद में पुलिस और प्रशासन पर बमों से हमला किया गया था। 1993 में थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर फेका था हैंड ग्रेनेड, 1994 में जमानत के बाद से ही फरार हो गया था आरोपी मुस्तफा बानी।
इसी मामले में आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी। एटीएस के मुताबिक आरोपी नजीर वाणी 30 वर्ष पहले बम धमाकों के बाद श्रीनगर में रह रहा था। श्रीनगर में उसकी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन का यह आतंकी देवबंद में रह रहा था, यह उस समय चल रही आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था।