पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़
उन्नाव में दिनदहाड़े इनकम टैक्स एडवोकेट के घर में लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। लूट के 36 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए, जबकि दो भागने में कामयाब रहे। पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हुई जब इनपुट मिलने के बाद कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस और लूटेरों के बीच हुई मुठभेड़ मे बदमाशों के पैर मे गोली लगी जहाँ पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है । वही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अन्य दो फरार बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार टीमें दबिश दे रही है।
आपको बता दे कि थाना कोतवाली के किला चौकी क्षेत्र के जेरखिड़की मोहल्ला छिपायाना निवासी एडवोकेट सैय्यद कायमुल हसन जैदी के यहां कल तकरीबन 8:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर आये औऱ कुछ समय उनसे वार्ता करने के बाद फ़िल्मी अंदाज मे तीनो बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैमुल के घर से सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल व लगभग 1,50000 रुपये कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इनपुट मिला कि लूट में शामिल बदमाश आज भागने की फिराक में है। इनपुट पर आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा करोवन मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी स्कार्पियों सवार 05 अज्ञात लोगो द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गये वही दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ मे घायल तीनो बदमाशो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पकडे गए बदमाशों मे रविंद्र कसाना पुत्र विनय पाल कसाना निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 38 वर्ष व इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता फटेलापुर रोड 60 फूटा हाजी का टावर वाला मकान हापुर चुंगी के पास मेरठ उम्र 42 वर्ष 03.मेराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी AB नगर डीएसएन कॉलेज के पास थाना कोतवाली उन्नाव के पास से तमंचा कारतूस सहित लूटे हुये सोने के आभूषण व कैश बरामद किया गया है। वहीं एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र करोवन मोड़ के पास चेकिंग कि जा रही थी तभी स्कार्पियो सवार पांच बदमाश भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जहाँ पुलिस की जवाबी फायरिंग मे तीन बदमाशों के पैर मे गोली लगी वही दो बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।