Type Here to Get Search Results !

GST ऑफिस में नंगे बैठा व्यापारी, जानिये पूरा मामला

 



सोशल मीडिया पर गाजियाबाद GST आफिस का एक वीडियो जबरदस्त वायरल है. इस वीडियो में मेरठ के आयरन कारोबारी अक्षय जैन निर्वस्त्र होकर भ्रष्ट जीएसटी अफसरों के खिलाफ उन्हीं के आफिस में अनशन कर रहे है. अक्षय जैन का यह अनशन 4 अक्टूबर को गाजियाबाद के जीएसटी आफिस में करीब 5 घंटे तक चला जिसके बाद जीएसटी अफसरों ने उनके ड्राइवर पर मामूली जुर्माना करके उनके माल की गाड़ी को रिहाई दी. अक्षय जैन की माल से लदी गाड़ी जीएसटी अफसर उगाही के लिए पकड़कर ले गये थे. व्यापारी की बिना किसी गलती और टैक्स चोरी के भी उसके ऊपर जुर्माने का डर दिखाया गया और फिर एक लाख रूपये की रिश्वत मांगी गयी. ईमानदारी से कारोबार करने वाले अक्षय जैन डरे नही और भ्रष्टाचारी जीएसटी अफसरों को उनके ही आफिस में अहिंसा से सबक सिखाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad