CO जिया उल हक हत्याकांड पर आज आया लखनऊ सीबीआई कोर्ट का फैसला, दस अभियुक्तों को आज हुई आजीवन कारावास, कोर्ट के फैसले का माता-पिता ने किया स्वागत-देवरिया।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा के सीओ रहे जिया उल हक की हत्या के मामले में आज लखनऊ सीबीआई कोर्ट ने 10 अभियुक्तों को आजीवन उम्र कैद की सजा सुनाया है, इस फैसले को लेकर जिया उल हक के माता-पिता बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि आज हम 11 साल से इस न्याय की प्रतीक्षा में थे कि कब हमारे बेटे के हत्यारों को सजा मिलेगी। वही पिता शमशुल हक ने कहा कि हम सजा से बहुत खुश हैं, लेकिन एक आदमी बच गया जो इस चक्रव्यूह को रचा था रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और प्रधान गुलशन यादव लेकिन ठीक है जो कोर्ट का फैसला आया है उससे खुश हैं।
वहीं इस सम्बंध में CO जियाउल हक की मां हाजरा खातून ने कहा कि अपने बेटे की याद में मैं जिस तरह उनके गम में तड़प रही हूं उसी तरह आज जिन 10 लोगों की सजा हुई है उनकी बीवी बच्चे और मां बाप भी इसी तरह तड़पेंगे। मै आज कोर्ट के आये फैसले से और सजा से खुश हूं।
