महिला पुलिसकर्मी की मिली गर्दन कटी लाश।
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके की रामगंगा नदी के किनारे 17 अक्टूबर को एक महिला की सर कटी लाश मिली थी, पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जब निरीक्षण किया गया तो पुलिस को लाश के का सर 50 मीटर की दूरी पर महिला मिला था, पुलिस के द्वारा जब जंगल में सर्चिंग की गई तो रामगंगा नदी में एक बच्चे का शव भी बहता हुआ मिला था, पुलिस ने शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कार्यवाही को अंजाम दिया है, मुरादाबाद पुलिस ने मामले में म्रतक महिला की पहचान रामपुर महिला थाने में तैनात रिंकी के तौर पर की है,जो बीते कुछ दिन से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी भी थाना सिविल लाइन रामपुर में दर्ज थी, पुलिस के द्वारा मृतक महिला की पहचान कर ली है, पुलिस के द्वारा हत्या के अनावरण को लेकर टीम का गठन कर दिया गया जल्दी हत्या के खुलासे की बात कही जा रही है।
