मन्त्री का बड़ा बयान, कहा सपा,बसपा को भी भाजपा ने बनाया
खबर जालौन से है जहाँ प्रदेश सरकार के मन्त्री ओम प्रकाश राजभर का जालौन दौरा रहा जहाँ उन्होंने प्रेस वर्ता कर बताया कि सपा बसपा को भी भाजपा ने ही बनाया है। उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे है हमेशा लड़ते रहेगे ।बतादेकि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जालौन कार्यक्रम में आये जहां उन्होंने प्रेसवर्ता कर सब का साथ सब का विकस को लेकर कहा कि सपा बसपा को भी भाजपा के सहयोग से सत्ता में लाया गया था और आज भी भाजपा का यह नारा सत्य है। पिछड़े को लेकर कहा कि आज भी हम पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना ना रहुल करना चहाते है नाहि अखिलेश लेकिन एनडीए की सरकार जातिगत जनगणना जरुर करायेगी । वही मन्त्री जी ने ग्राम पंचायत के अवंटन को लेकर सचिवों फटकार लगाई । और सही निष्पक्ष कार्य करने का आदेश दिया
