Type Here to Get Search Results !

अजब प्रेम का हुआ गजब अंत,जानिये पूरी कहानी

 शादीशुदा प्रेमिका के ढाई साल के बेटे की प्रेमी ने की हत्या, प्रेमिका का भी गला रेता



मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ढाई साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को गन्ने के खेत में दफना दी और हत्या का विरोध करने पर आरोपी प्रेमी ने महिला का भी गला रेत दिया । फिलहाल गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। 

दरअसल, परतापुर के नरहैड़ा गांव की रहने वाली नजराना की शादी 10 साल पहले काशी गांव के रहने वाले निजाम से हुई थी। नजराना का पति निजाम पंजाब में कपड़े का काम करता है। नजराना  की सुसराल में उनके पड़ोसी से विवाद चल रहा है ।

नजराना के पिता हमीद ने बताया- पिछले 4 दिनों से नजराना दोनों बच्चों के साथ हमारे यहां अपने मायके आई थी। फिर शाम को यह कहकर घर से निकली थी कि बच्चों के कपड़े लेने हैं। इसलिए काशी गांव जा रही हूं। वह ढाई साल के बेटे को ले गई थी। रात को हमारे पास पुलिस का फोन आया, फिर हमें पता चला कि बेटी मेडिकल अस्पताल में भर्ती है।हमीद ने बताया- बेटी कुछ भी बोल नहीं पा रही है। उसके गले में चाकू मारा गया है। उसने इशारे में हमें पूरी बात बताई। इसके बाद हम लोग गन्ने के खेत पर पहुंचे। पुलिस भी हमारे साथ थी। लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। फिर पुलिस ने एक लड़के को पकड़ लिया। उसने बताया कि खेत में उसने बच्चे को दफन कर दिया है। इशारों में नजराना ने अपने भाइयों को बताया कि उसके ऊपर तीन लोगों ने हमला किया है।

 इसके बाद पुलिस ने 5 बजे एक सालिम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही गन्ने के खेत में दफनाए गए मासूम की लाश को बाहर निकाला गया। पिता हामिद ने बताया- हमें 6 बजे दारोगा ने बताया कि तुम्हारे नाती की लाश मिली है। हमीद ने बताया कि आरोपी का नाम सालिम है। आरोपी भी काशी गांव का रहने वाला है, जो बेटी के सामने वाले मकान में रहता है। सालिम की दामाद के परिवार से रंजिश चली रही है। अब दोनों में क्या कुछ बात हुई, यह मैं नहीं जानता हूं। लेकिन दोनों परिवारों में रंजिश थी। पहले भी झगड़ा हो चुका है। सालिम ने दामाद के घर चोरी की थी जिसमें उस पर मुकदमा हुआ था। वो पहले भी दामाद पर हमला कर चुका है। 

वहीं पूरे मामले में परतापुर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे की बॉडी मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad