Type Here to Get Search Results !

दलित उत्पीड़न पर दलितों में नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

 दलितों पर बढ़ते अत्याचार, उगाही, उत्पीड़न के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

घटनाओं को गंभीरता से लेकर न्याय दिलाये सरकार-साधू शरन आर्य



 भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधू शरन आर्य ने मंगलवार को संघ   पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि उत्तर प्रदेश में लगातार बढ रहे दलित उत्पीड़न के मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराया जाय।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधू शरन आर्य ने कहा है कि पूर्वान्चल के साथ ही उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में दलितों के उत्पीड़न मामलों में प्रभावी कार्यवाही न होने से दबंगोें का मनोबल बढ गया है। थानोें में दलितों के साथ धन उगाही, फर्जी मामलों में जेल भेज दिये जाने के मामले लगातार बढ रहे हैं। देश में भेदभाव का सबसे बड़ा शिकार अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग हैं भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार के प्रयास कागजी साबित हो रहे हैं।  थानों पर दलितों की सुनवाई न के बराबर है जिससे दबंगों का मनोबल बढ गया है। बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, सीतापुर आदि जनपदों में हुये दलित उत्पीड़न मामलों की जानकारी देते हुये उन्होने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कराया जाय। भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधू शरन आर्य ने कहा  कि गौर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 चन्द्रशेखर आजाद नगर निवासी दलित कैलाशनाथ के  घर के सामने शिव कुमार के घर में गत 31 अगस्त को चोरी हो गई। सूचना पर गौर और बभनान पुलिस मौके पर पहुंची।  कैलाशनाथ के घर में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को देखा फोटो में चोर की पहचान न होने पर पुलिस चली गई। 3 सितम्बर को गौर व पुलिस चौकी बभनान पुलिस उनके घर पहुंची और उन्हें और नाती 11 वर्षीय  अंश को गाडी पर बैठाकर थाने ले गयी। दो दिन तक गौर पुलिस ने नाबालिग अंश और 70 वर्षीय कैलाशनाथ  को मारा पीटा, धमकियां दी और एक लाख रूपये की धन उगाही भी किया। अभी तक इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। मांग किया कि सरकार दलित उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने के लिये ठोस कार्रवाई करे।
ज्ञापन देने वालों में साधू शरन आर्य के साथ मुख्य रूप से अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, अवधेश सिंह, सोनू राव, अनिल तिवारी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad