Type Here to Get Search Results !

दिनदहाड़े बंधक बनाकर डकैती, कानून व्यवस्था पर उठा सवाल

 परिवार को बंधक बनाकर डकैती, तीन घायल



नकाबपोश बदमाशो ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया। सीढ़ी लगाकर मकान में घुसे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने बंधक बनाकर डकैती डालते हुए डेढ़ लाख की नकदी व करीब दस लाख के जेवरात लूटने की खबर है। बदमाशों ने परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव साढोली कदीम का है। गांव के बाहरी छोर पर फरमान व रहमान का मकान है। बताया जाता है कि मंगलवार की आधी रात को आधा दर्जन बदमाश सीढ़ी लगाकर मकान में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशो ने एक महिला व दो पुरुषों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशो ने घर की अलमारियां खंगालते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी और करीब दस लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। डकैती की खबर लगते ही एसपी देहात सागर जैन व सीओ बेहट अभितेष सिंह, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके आप पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना के बाद से ही बदमाशो की तलाश में जुट गई है।

मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दीवार फांदकर घुसे बदमाशो ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूटे है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad