दिल्ली पुलिस के छापे के बाद मेरठ पुलिस नींद से जागी अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, दो दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए।
मेरठ में दिल्ली पुलिस की छापेमारी में 16 हथियारों की बरामद की । जिसके बाद मेरठ पुलिस भी नींद से जाग गई है । आज लिसाडी गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए हथियार तस्करों के कब्जे से दो दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए हैं । इनके कब्जे से हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं । पकड़े गए तस्कर दिल्ली हरियाणा उत्तराखंड बिहार में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे जिसमे 1 तमंचे को 3 हजार रुपए और पिस्टल को 30 हजार रूपए में बेचा जाता था।।
मेरठ में अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोती मस्जिद के पास एक घर में छापेमारी की, जहां पर अवैध असलाह की फैक्ट्री चल रही थी । पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे और पिस्तौल बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस ने असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं । पुलिस ने मेरठ के रहने वाले ही चार लोगों साजिद, रिहान, नावेद, कय्यूम को मौके से गिरफ्तार किया है जिनमें से कुछ लोग हरियाणा के फरीदाबाद में तस्करी करते हुए पकड़े गए थे उन पर पूर्व में भी हथियार तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं । पकड़े गए तस्करों में दो अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है ।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने यह भी बताया कि फिलहाल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है । चारों लोग दिल्ली एनसीआर में हथियार सप्लाई करते थे बिहार और हरियाणा उत्तराखंड में भी का तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है ।