Type Here to Get Search Results !

पटना में बॉक्सिंग में जलवा दिखायेंगे सरकारी स्कूल के छात्र

सरकारी विद्यालय से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भोजपुर बॉक्सिंग टीम पटना के लिए रवाना



आरा: सरकारी स्कूल की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदल रही है। छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकारी स्कूल में तरह-तरह के विभिन्न रचनात्मक कार्य हो रहे है। इसी कड़ी में बच्चों को खेल-कूद के प्रति भी समुचित दिशा- निर्देश और उचित अवसर प्रदान किए जा रहे है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों का चयन हो रहा है। 

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैगा ने इतिहास रच दिया है। स्कूल से पहली बार बच्चे राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने पटना रवाना हुए।स्कूल से एक या दो नही बल्कि दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्रायें अपने प्रतिभा का दम राज्य स्तर प्रदर्शित करेंगे। स्कूल के शैक्षणिक प्रभारी श्री अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भोजपुर बॉक्सिंग टीम पटना के लिए रवाना हुई। टीम प्रबंधन में श्री रमेश कुमार यादव अंडर 14 बालक , जितेंद्र अंडर 17 बालक, श्री प्रबोध कुमार दुबे एवं रहमान सर हैं ।मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव के प्रतिभावान बच्चो को राज्य स्तरीय खेल तक पहुंचाने के लिए कोच श्री रमेश कुमार यादव और टीम लीडर श्री जितेंद्र ने काफी मेहनत,उत्साह एवं लगन से बच्चो को समय दिए। मुक्केबाजी सचिव श्री रवि रंजन सिंह

जो की खेल के प्रति समर्पित, जागरूक एवं अद्भुत प्रतिभा के मालिक हैं वे समय-समय पर आकर इन ग्रामीण प्रतिभावान बच्चो को उत्साहित करते रहे हैं। श्री सिंह का काफी योगदान रहा है बच्चो को मानसिक तौर से तैयार करने में  और  काफी मोटिवेट करते हैं बॉक्सिंग टीम में बच्चे बखोरापुर, सबलपुर, दुबेछप्रा, अलेखितोला एवम पैगा के ज्यादातर हैं जो की दियारा क्षेत्र में आता है। सरकार का ध्यान खेल प्रतियोगिता के प्रति काफी सकारात्मक है। बच्चों के अभिभावक यदि थोड़ा ध्यान दे तो बच्चे बहुत अच्छा कर सकते हैं । विद्यालय के सभी शिक्षक ने अग्रिम जीत की हार्दिक शुभकामनाए दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad