ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला।
बलिया पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पहुंचे मंत्री ओपी राजभर, मीडिया के एक एक सवालों का जवाब दिया खाने सामान में मिलावट को लेकर सरकार द्वारा नये कानून लाने के सवाल पर पंचायती राजमंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी बात बताई।
कहा कि जो गलत कर रहा है ,उस पर कानून बनाना चाहिए। जो नई चीजें आ रही है जो नए - नए रोग आ रहा है।नई दवाएं आ रही हैं, जो समाज में नई व्यवस्था आ रही है। उसकी दवा की जा रही है।
बिहार के सिवान जिले में शराब से हुई मौत पर मंत्री ने कहा कि जो शराब से मौते हो रही हैं ,वो नही होनी चाहिये।यूपी में बड़े पैमाने पर अंकुश लागाये जा रहा है।
जब बिहार में शराब बंद है तो पिये कैसे ,मंत्री ने बिहार सरकार ही सवालिया निशान लगा दिया,कहा सवाल तो बिहार सरकार पर खड़ा हो रहा है। जब शराब बन्द है तो बिक कहां से रही है।
चुटकी लेते हुए मंत्री ने कहा कि शराब माफिया ऐसे - ऐसे पड़े हैं, जो पानी की जहाज बना लिये हैं।
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि सौ प्रतिशत जनगणना होनी चाहिये। और मोदी जी ही कराएंगे जनगणना।जो विपक्ष के लोग चिल्ला रहे हैं।विपक्ष के लोग एक बार भी जुबान से नही बोल पाये ,राहुल जी और मायावती जी भी नही बोल पाईं।एनडीए गठबंधन की सरकार में जातिगत जनगणना होगी।
चारों वर्ग की जातिगत जनगणना होगी।
जम्मू कश्मीर में गैर बीजेपी की सरकार संवेदनशील राज्य में सुरक्षा को लेकर सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उमर अब्दुल्ला हों चाहे जफर अब्दुल्ला हों देश में माननीय मोदी जी ही प्रधानमंत्री हैं, जम्मू कश्मीर में गुण्डा गर्दी होगी तो उनका प्रभाव होगा, तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाने का अधिकार है। राष्ट्रपति को कहीं भी गलत करने की छूट नही दी गई है।
बहराइच की घटना पर कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ बड़ी सख्ती से तत्काल पुलिस ने बड़ी करवाई की है। सपा की 5 साल की सरकार में 815 दंगे हुये।कितने जनों की हानि हुई थी। योगी सरकार के साढ़े सात साल की कार्यकाल में पहला दंगा हुआ है। एक जन हानि हुई है।
राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के सम्मान के सवाल पर कहा कि सम्मान कहीं बिकता है उन्होंने सम्मान दिया लिया, चुनाव में सब जायज है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी पार्टियों के दरवाजे खुले हैं।
सभी के लिये सभी पार्टियों के दरवाजे खुले है।