Type Here to Get Search Results !

छात्रा का अपहरण कर डाला तेजाब,जांच शुरू



 अमरोहा जनपद में अपहरण कर छात्रा पर तेजाब डालने का मामला आया सामने :छात्रा की हालत गंभीर,गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह छात्रा का अपहरण कर जंगल में ले जाकर चेहरे पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है। छात्रा को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बता दे कि पूरा मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव पथरा मुस्तकम का है। यहां प्रकाश की 14 वर्षीय बेटी गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। छात्रा के भाई यशवीर के मुताबिक सोमवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे दो युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी। छात्रा ने जैसे ही दरवाजा खोला उसके तुरंत बाद दोनों अज्ञात युवक छात्रा का अपहरण कर हैदलपुर के कीकर के जंगल ले गए। और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। गंभीर हालत में छात्रा जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के द्वारा गंभीर रूप से घायल छात्रा को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रूप से घायल छात्रा की हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक छात्रा की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं, परिजनों के द्वारा घटना से संबंधित तहरीर पुलिस को दी गई है। 

 इस मामले में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले में पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आया है छात्रा का इलाज चल रहा है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad