You Tube से वीडियो देख कर रच डाला खुद के अपहरण का प्लान ।
जौनपुर में एक युवक ने यू ट्यूब से वीडियो देख कर अपने अपहरण का प्लान कर डाला। युवक ने घर से भाग कर अपना सिम कार्ड बदला और अपने ही मोबाइल से घर वालो को मैसेज कर चालीस लाख रुपए फिरौती की मांग कर दिया। परिजनों की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस ने जब युवक को ट्रेस कर बरामद किया तो युवक द्वारा ऐसा करने की वजह सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
पुलिस कस्टडी में खड़े इस युवक का नाम सूरज गुप्ता है। सूरज सुरेरी थाना क्षेत्र के अडीयार गांव का रहने वाला है। 19 अक्टूबर को सूरज के पिता ने उसके अपहरण होने और 40 लाख फिरौती की मांग किए जाने की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस अपहरण करने वालों की तलाश में जुट गई। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस सूरज तक पहुंची। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सूरज हमेशा ऐसी उल जलूल हरकते करता रहता था । वो ये सोचता है कि ऐसा करने के बाद क्या होगा और इसी लिए उसने अपने अपहरण का प्लान बनाया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वही मीडिया के सवाल पर सूरज ने बताया कि वो परेशान था और घर से कहीं दूर जाना चाहता था। उसने You Tube पर वीडियो देख कर ये सब प्लान किया था।
फिलहाल पुलिस ने सूरज को बरामद कर लिया और उसके प्लान पर ना सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया ।
