बीजेपी को लगा कि हार जाएंगे तो तिकड़म करने लगे हैं, भाजपा जो परिवारवाद के खिलाफ थे आज रिश्तेदारवादी हो गए, करहल की जनता इस चुनाव में 27 के चुनाव में भी ऐसा परिणाम आएगा, ऐतिहासिक परिणाम जीत का समाजवादी पार्टी के पक्ष में आएगा, लोकसभा चुनाव में भाजपा वालों ने बत्तीमीजी की थी, इस सरकार के किसी भी पदाधिकारी मंत्री से पूछो कोई कारखाना लगाया हो,
केशव प्रसाद मौर्य के सवाल पर कहा कि वो खुद फर्जी हैं, जैसे वीडियो में ऐड आता है वैसे भी यह विज्ञापन का सामान है,
हमारे मुख्यमंत्री कमाल के हैं लखनऊ के अधिकारियों को डरकर काम करना पड़ रहा है, अन्याय करके पुलिस को आगे करके झूठे मुकदमे लगा देते हैं, समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाना है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की रणनीति से पस्त हो गए हैं, हम लोग मिलकर लड़ेंगे, 2027 में भी हराएंगे, बीजेपी सरकार में सीमाएं असुरक्षित हो गई हैं, बड़े पैमाने पर सैनिक शहीद हो रहे हैं, भाजपा की सरकार इंटरनल सिक्योरिटी और बॉर्डर सिक्योरिटी फैल है, यह सरकार हटेगी तभी जवानों की जान बचेगी, भारतीय भाषाएं हमेशा आगे बढ़े उनका संवर्धन हों, सम्मान हो उसके पक्ष में समाजवादी रहें, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन का महा हारने जा रही है।
बटोगे तो काटोगे इस सवाल पर कहा कि सोचिए किसी लैब में नारा बनाया गया है, इसको मुख्यमंत्री से कहलवाया गया, समाजवादी पार्टी ऐसे खराब नारे का विरोध करेगी, यह लोग जानबूझकर नफ़रत फैलाना चाहते हैं, अब भाजपा अपने ही कार्यकर्ता पर FIR लिखवानी पड़ी है, बीजेपी के चेहरे पर विनाश दिखाई देता है, इनके हाथ में विनाशकारी रेखाएं हैं, यह लोग तोड़ते हैं गाली देते हैं, मैनपुरी में यह काम कर रहे हैं।