कुट्टू के आटे से तमाम लोग बीमार।
बिजनौर के चांदपुर इलाके में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक दर्जन से ज्यादा गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से प्रशासन में हड़कम्प मचा गया है। जिले के डीएम एसपी और सीएमओ ने बीमार लोगों का हाल-चाल जानने चांदपुर पहुंच गए हैं।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर इलाके का है जहां आज देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवरात्र के पहले दिन ही कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए।
जिसमें बच्चे महिला बूढ़े और जवान शामिल है। फूड विभाग के लापरवाही के चलते लोग बीमार हुए हैं समय रहते फूड विभाग अगर कुट्टू का आटे का सैंपल लेता तो शायद यह लोग बीमार ना होते ।
बताया जा रहा है की शाम के समय अचानक से लोगों ने जब कुट्टू के आटे के बनी सामग्री का सेवन किया तो उसके कुछ देर बाद लोगों को उल्टी दस्त चक्कर और बेहोश होने शुरू हो गए।
जैसे-जैसे समय बिता गया वैसे-वैसे बीमार होते लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। अब तक करीब 100 से ज्यादा बच्चे महिलाएं और पुरुष बीमार हो चुके हैं। जिनको चांदपुर की स्याऊ सीएचसी सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। जबकि वहां से करीब एक दर्जन लोगों को बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वही बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ती देख जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में जिले के डीएम अंकित अग्रवाल ,एसपी अभिषेक, सीएमओ कौशलेंद्र सिंह,सहित जिले के पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरो टीम मौके पर पहुंची और बीमार हुए लोगों का हाल जाना।
वहीं बिजनौर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज सेन का कहना है की सीएचसी से मरीज आ रहे हैं ,जो पहले नवरात्र में कुट्टू के आटे के सेवन से बीमार हुए हैं । बिजनौर जिला अस्पताल में करीब 80 लोगों के भर्ती करने का इंतजाम कर दिया गया है ।जितने मरीज आ रहे हैं उन सभी को भर्ती कराया जा रहा है। अभी तक जिला अस्पताल में 15 मरीज आ चुके हैं, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है। हमारी तैयारी पूरी है लोग संयम रखें बेहतर से बेहतर इलाज करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा।