कर्तव्य के साथ संस्कृति को रख रही बरकरार
महिला थाना प्रभारी ने स्वयं संभाली मेहंदी की कोन
उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला जवानों ने एक दूसरे की हथेलियां पर रचाई मेहंदी
करवा चौथ को लेकर भारतीय महिलाओं ने जोरों पर तैयारी शुरू कर दी है. जहां एक ओर बाज़ारों की रौनक बढ़ गई है वहीँ महिलाएं पति की लंबी उम्र मांगने के लिए सोलह सिंगार की तैयारी में है. लेकिन जो तस्वीर झांसी के महिला थाने में देखने को मिल रही है, वह अलग ही मिसाल कायम कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला जवानों ने यह साबित कर दिया है कि अपने कर्तव्य के साथ अपनी परंपराओं और संस्कृति को किस तरह से सामंजस्य के साथ आगे बढ़ाना है. यहां तक की स्वयं महिला थाना इंचार्ज ने अपने हाथ में मेहंदी की कोन लेकर अपनी महिला जवान साथियों की हथेलियां पर मेहंदी रचाई।
इतना ही नहीं झांसी के जिला कारागार में भी करवाचौथ की धूम देखने को मिली। जिला कारागार के अंदर जो महिलाएं बंदी बंद है और वो करवाचौथ का व्रत रखे है उनको पूजा के लिए पूजन सामग्री के साथ साथ करवा और अन्य सामग्री भी वितरण की जा रही है। यानी जिस तरह आम पब्लिक करवाचौथ का पावन पर्व मना रही है तो वहीं झांसी में झांसी पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के साथ साथ जेल में निरुद्ध महिला बंदी भी करवाचौथ का पर्व बड़े हो हर्ष उल्लास के साथ मना रही है।
