अग्निवीर योजना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
भारतीय वायुसेना चकेरी कानपुर व क्षेत्रीय संयोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 7.10.2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज बस्ती , सक्सेरिय़ा इंटर कॉलेज बस्ती व हंसराज लाल इंटर कॉलेज बस्ती में अग्नि वीर योजना के संबंध में जागरूकता गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती के लिए रोजगारपरक जानकारी प्रदान की गई| एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर ए0के0 यादव ने कहा कि अग्नि वीर हर लिहाज से बेहतर योजना है इस योजना के तहत भर्ती जवानों को पहले वर्ष में ₹30000 का मासिक पैकेज मिलता है जिसमें ₹21000 का इन हैंड वेतन होता है ₹9000 अग्नि वीर की तरफ से कॉरपस फंड में जमा होता है और इतनी ही राशि सरकार की तरफ से भी फंड में जमा होता है इस प्रकार से एक अग्नि वीर का मासिक वेतन 39000 होता है इसके अतिरिक्त तीनों सेवाओं में लागू भक्ते और 30 दिन की वार्षिक छुट्टी एचटीसी कैंटीन व चिकित्सा सुविधा मिलती हैं
अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला सेवायोजना अधिकारी बस्ती ने वायुसेना अधिकारी व प्रधानाचार्य का आभार व स्वागत व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्नि वीर योजना में युवक-युवतिया प्रतिभाग कर करियर का चयन कर सकती है ।सेवानिवृत्ति के पश्चात ऐसे लोगों को सरकारी नौकरियों में भी वरीयता प्राप्त होती है।
इस अवसर पर श्रीमती संधिला चौधरी प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती, डॉ देवेंद्र नाथ मिश्रा प्रधानाचार्य हंसराज लाल इंटर कॉलेज बस्ती व श्री हरीराम बंसल प्रधानाचार्य सक्सेरिय़ा इंटर कॉलेज बस्ती तथा श्री चक्रधर मौर्य , विजय कुमार गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, श्रीनाथ ,पंकज सिंह ,रामचंद्र ,रामकेश चौधरी, संतोष प्रजापति ,बीएन तिवारी ,सच्चिदानंद मिश्रा, दिनेश प्रताप ,देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रभास पांडे ,कार्यक्रम संचालिका मानवी सिंह व पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे|