100 साल पुराने देवस्थान को उजाड़ने का प्रयास हुआ जमकर विवाद।
लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में देवस्थान को उजाड़ने की कोशिश का आरोप।100 साल पुराने देवस्थान को उजाड़ने के प्रयास में बीती रात हुआ जमकर विवाद।
महिलाओं को पुलिस की मदद से हटाया गया।14 बीघा प्लाटिंग के सामने देवस्थान आ रहा।देवस्थान हटाने पर प्लाटिंग का मूल्य करोड़ो में हो जाएगा।देवस्थान हटाने गई पुलिस ने श्रद्धालुओं,महिलाओं को खदेड़ा।वही मोहम्मदी मे बीती रात विजयादशमी के दिन पीआरएस विद्यालय के समीप हुए वाद विवाद पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि पूजा स्थल के 200 मीटर दूर दुर्गा जी की मूर्ति कुछ लोगों द्वारा रखी गई थी, जिसको प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है, मंदिर निर्माण के साथ-साथ दुर्गा जी का भी मंदिर बनवाने का संकल्प मेरे द्वारा लिया गया है।