Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा नेता ने उठाया सवाल

 भाजपा नेता सुदामा पाण्डेय ने उठाया एनएचआरएम घोटाले के दोषी बहराइच के पूर्व विधायक की प्रतिबन्धित फर्में से दवा आपूर्ति का मुद्दा

मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापनः प्रभावी कार्यवाही की मांग


बस्ती। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने विश्व हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ मण्डलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एनएचआरएम घोटाले के दोषी बहराइच के पूर्व विधायक की     प्रतिबन्धित फर्में बलिया से बस्ती तक दवा आपूर्ति कर रही है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियांे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
मण्डलायुक्त को      सम्बोधित ज्ञापन में  कहा गया है कि प्रदेश के गोण्डा, बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशाम्बी व बलिया सहित 30 से अधिक जनपदों के साथ साथ बस्ती मंडल में भी दवा व अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई बहराइच जिले के पूर्व विधायक व सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव व उनकी पत्नी व अन्य परिजनों के नाम से संचालित फर्मों द्वारा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिली भगत से कराया जा रहा है।  
मंडलायुक्त बस्ती को सम्बोधित शिकायती पत्र उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने मांग किया कि तत्काल ऐसी फर्मों को प्रतिबंधित करते हुए शासन की मंशा के विरुद्ध भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो व अब तक नियमविरुद्ध किये गये भुगतान की रिकवरी कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद श्री पाण्डेय ने कहा कि  विभिन्न माध्यमों से मिली पुष्ट जानकारी के क्रम में कुछ अनापेक्षित व ब्लैकलिस्टेड फर्मे यहां तक कि सीबीआई से चार्जशीटेड व एनएचआरएम व एनएचएम घोटाले के आरोपी सपा के पयागपुर बहराइच के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व उनसे सम्बन्धित परिजनों की फर्में सूबे के अन्य जनपदों की भांति बस्ती मंडल के सभी जनपदों में भी दशकों से तैनात चिकित्सक व बाबू तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी की मदद से कार्यरत हैं। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग पूर्व में  मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती को  पत्र के माध्यम से किया जा चुका है किन्तु कार्यवाही तो दूर आज तक कोई प्रतिउत्तर भी नहीं मिला जबकि बलिया जनपद के संदर्भ में  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह  ने देवीपाटन मंडल के संदर्भ में पयागपुर बहराइच से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने  तथा अयोध्या के संदर्भ में स्टेट चेयरमैन जनार्दन पाठक ने  मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से किया है। जिसमें आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देश में गठित जांच टीम के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा व वित्त एवं लेखाधिकारी जिलापंचायत गोण्डा ने सिर्फ गोण्डा जनपद में वर्ष 23-24 में माया इण्टर प्राइजेज व जे.एम.फार्मा को 20,65,5340रूपये का नियम विरुद्ध भुगतान का रिपोर्ट जांच कर दिया है। 6 नवम्बर 2023को सचिव उ.प्र.शासन रंजन कुमार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया था कि प्रतिबंधित व भ्रष्टचार में लिप्त परिवार व उनके एजेंसियों को काम न दिया जाय फिर भी नियमों को ताक पर रखकर ऐसी फर्मों से काम लिए जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।ऐसे में उन्होंने मंडल के तीनों जनपदों में कौन कौन सी फर्में कार्यरत हैं व उनमें कौन कौन सी फर्में प्रतिबन्धित है कि सूची मंगाते हुए  अनापेक्षित फर्मों को शीघ्र प्रतिबन्धित कराने व वर्ष 2022 से अब तक इनके द्वारा की गई सप्लाई के सापेक्ष हुए भुगतान के संदर्भ में दोषियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए भुगतान राशि की रिकवरी करानें व एक जनपद में अधिकतम तीन साल के कार्य अवधि के सापेक्ष जनपद में तैनात लोगों को जनपद से बाहर तैनाती सुनिश्चित कराने की मांग किया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि आवश्यकता पडी तो भ्रष्टाचार पर अंकुश हेतु वे उच्च न्यायालय भी जायेेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad